Ahoi Ashtami 2020 Date, Time, Puja Vidhi: हर साल कार्तिक मास में करवाचौथ के ठीक 4 दिन बाद अहोई अष्टमी का दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 8 नवंबर दिन रविवार को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की अच्छी सेहत व लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है। साथ ही निसंतान महिलाएं संतान की प्राप्ति के लिए देवी मां का व्रत करती है। इस शुभ दिन पर माता पार्वती की अहोई रूप में पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करके संतान प्राप्ति और बच्चों के जीवन में सुख-शांति व खुशहाली लाई जा सकती है।
#AhoiAshtami2020 #AhoiAshtamiKeUpay #AhoiAshtami